बलिया में नगर निकाय चुनाव में पार्टीयों के तमाम दावों के बावजूद मिला जुला रहा परिणाम,देखें पूरी लिस्ट।
यूपी नगर निकाय चुनाव 2023 में बलिया जिले की कुल 2 नगरपालिका व 10 नगर पंचायत में चुनाव परिणाम के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं जिसमें सत्ताधारी बीजेपी को चार (बलिया, बैरिया, सिकंदरपुर,व चितबड़ागांव) सीटें मिली हैं तो वहीं सपा को तीन सीटें नगरा, बांसडीह,व मनियर) व बसपा और सुभासपा को एक-एक सीटें (रसड़ा व रतसड़कला) पर संतोष करना पड़ा है, निर्दलीयों के खाते में तीन सीटें (सहतवार,रेवती, व बेल्थरा रोड) मिली है।कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि बलिया में तमाम पार्टियों के दावो के वावजूद नगर पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में मिला जुला परिणाम देखने को मिला है।