Posts

Showing posts from January, 2025

बलिया : डाक विभाग की विभिन्न सेवाओं की जागरूकता के लिए निकाली बाइक रैली

Image
  बलिया : डाक विभाग की विभिन्न योजनाओं के संबध में जागरुकता फैलाते हुए वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कर्नल विनोद कुमार के साथ परिक्षेत्र के डाककर्मियों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के साथ ही बाइक रैली निकाली गयी। यह रैली वाराणसी, भदोही, जौनपुर एवं गाजीपुर जिले से होते हुए 20 जनवरी की शाम को बलिया जिले में पहुँची । रैली का उद्देश्य प्रत्येक जनमानस तक डाक विभाग की विभिन्न सेवाओ जैसे बचत खाता, डोरस्टेप बैंकिंग, आधार सेवाएँ, बीमा और डाक बुकिंग एवं  वितरण के सम्बन्ध में जागरूकता फैलाना है।वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कर्नल विनोद कुमार ने बताया कि डाक सेवा के संवर्धन एवं जागरुकता हेतु बाइक रैली निकाली जा रही  है | रैली में प्रथम दिन 21 जनवरी को निरीक्षण गृह, प्रधान डाकघर बलिया में ग्राहक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें संभावित ग्राहकों, व्यापार संघ  एवं विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों को डाक विभाग द्वारा प्रदान किये जा रहे व्यापार विकास में सहायक योजनाएं जैसे डाकघर निर्यात केंद्र, बल्क कस्टमर को आकर्षक छूट एवं कर्मचारी हित में दुर्घटना बीमा, डा...