Posts

Showing posts from July, 2023

मौसम विभाग : इन 12 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

Image
  मौसम विभाग की मानें तो उत्तराखंड में 25 से 28 जुलाई के बीच भारी बारिश का अलर्ट जारी है. वहीं, हिमाचल प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में 25 से 27 जुलाई के बीच, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश  में 26 से 28 जुलाई के बीच, पश्चिमी राजस्थान में 25 और 26 जुलाई, जम्मू और कश्मीर में 26 और 27 जुलाई को बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं.

बड़ी खबर : अगर सहारा में फंसा है आपका भी पैसा तो इतने दिनों में मिल जायेगा, गृहमंत्री अमित शाह ने लांच किया...

Image
  केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने आज सहारा रिफंड पोर्टल (Sahara Refund Portal) को लॉन्च कर दिया है. इस पोर्टल के जरिए सहारा में निवेशकों के फंसे पैसे वापस मिलेंगे. देशभर के लाखों निवेशकों के करोड़ों रुपये सहारा इंडिया में फंसे हुए हैं. इस पोर्टल के लॉन्च होने से निवेशकों को उम्मीद जगी है कि उनके निवेश किए हुए पैसे अब वापस मिल जाएंगे. सहारा रिफंड पोर्टल के शुभारंभ के कार्यक्रम में अमित शाह ने कहा कि सहारा की सहकारी समितियों में जिन लोगों के रुपये कई सालों से डूबे हुए थे, उसे लौटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. 'गाढ़ी कमाई वापस मिलने की शुरुआत' अमित शाह ने पोर्टल लॉन्च के कार्यक्रम में कहा कि लगभग चार करोड़ लोगों को शुरुआती तौर पर फायदा होगा. सहारा रिफंड पोर्टल के जरिए पारदर्शी तरीके से 5000 करोड़ रुपये निवेशकों को वापस मिलेंगे. उन्होंने सहारा को लेकर कहा कि कई साल कोर्ट में केस चला, मल्टी एजेंसी सीजर हुआ, नरेंद्र मोदी की सरकार ने ऐसे हालात में निवेशकों के हितों को लेकर पहल रिफंड पोर्टल के जरिए की है.  उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ...